Canara Bank से आधार लिंक कैसे करे ऑनलाइन
अगर आप canara bank (केनरा बैंक) के ग्राहक हैं और ऑनलाइन अपना आधार अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं तो आप लिंक कर सकते हैं। केनरा बैंक आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिये आधार लिंक करने की सुविधा देती है।
आपको बता दें की सरकार से सभी बैंक खाता धारकों को अपने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक करने के लिए कहा है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता निष्क्रिय हो सकता है और आप किसी भी प्रकार की लेन देन नहीं कर पाएंगे।
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
Canara Bank Account ऑनलाइन करें आधार लिंक
ऑनलाइन अपने Canara account से आधार लिंक करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होना जरूरी है, अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो कोई बात नहीं, आप नेट बैंकिंग को ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं।
आधार को बैंक अकाउंट से इस प्रकार लिंक करे।
1: सबसे पहले Canara Bank net banking मे आपको लॉगिन करना है।
2: लॉगिन करने के बाद आपको Services पर क्लिक करना है। Services मे Others – Update Aadhaar number पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और अपना बैंक अकाउंट select करना है। बस अब Update पर क्लिक करें
3: अगली स्क्रीन मे आपको Submit पर क्लिक करना है।
लीजिये आपने सफलतापूर्वक आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की request भेज दी है। आपको sms के जरिये बता दिया जाएगा की आपका आधार लिंक हुआ है या नहीं।
तो इस प्रकार आप ऑनलाइन Canara bank अकाउंट से आधार को लिंक कर सकते हैं। अगर आपकी ब्रांच नजदीक है तो अपनी ब्रांच मे जाकर आप आधार की कॉपी दे सकते हैं।
0 Comments
दोस्तों आप पोस्ट से जुड़ा कमेंट करे गलत कमेंट न करे आप से विनम्र प्रार्थना है